-सेक्‍टर में आए दिन लीक हो रही है पानी की पाइप लाइन
-कुछ दिनों पूर्व सेक्‍टर में बड़ी संख्‍या में लोग हुए थे बीमार

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्‍टर अल्‍फा-दो में स्‍वच्‍छ पानी का दावा कुछ ही दिन में हवा हो गया। सेक्‍टर के आई ब्‍लाक में एक बार फि‍र से गंदे पानी की सप्‍लाई हुई। पानी से बदबू भी आ रही थी। लगातार गंदे पानी की सप्‍लाई से सेक्‍टर के लोग परेशान हो गए हैं। सेक्‍टर के मकान नंबर आई-647 में रहने वाले परिवार ने बताया कि दो दिन से पानी गंदा आ रहा है। गंदा पानी आने से घर का सारा काम प्रभावित हो गया है। दैनिक कार्य के लिए भी पानी खरीदकर मंगाना पड़ा। लगातार गंदे पानी की सप्‍लाई से उनका दर्द छलका, कहा कि लगता है जैसे नरक में रह रहे हैं।

आए दिन लीक हो रही लाइन
सेक्‍टर में पानी की पाइप लाइन आए दिन लीक हो रही है। आलम यह है कि प्रतिदिन 6 से 10 स्‍थानों से पाइप लाइन लीक की शिकायत मिलती है। जिसका प्रमुख कारण पानी की पाइप लाइन का बहुत पुराना होना है। कुछ दिनों से पूर्व गंदे पानी की सप्‍लाई से सेक्‍टर में लगभग 100 लोग बीमार हुए थे। जिसके बाद प्राधिकरण ने विशेष अभियान चलाकर काम कराया था। दावा किया गया था कि व्‍यवस्‍था सही हो गई है, लेकिन एक दोबारा गंदे पानी की सप्‍लाई से लोगों में डर के साथ गुस्‍सा भी है।