द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के सेक्टर-168 स्थित शिव नादर स्कूल समेत कुछ प्रतिष्ठित निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से गुरुवार को हड़कंप मच गया। धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बिना देरी किए पुलिस प्रशासन को सूचना दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले की सुरक्षा एजेंसियों को तत्काल अलर्ट पर रखा गया।

डीसीपी यमुना प्रसाद के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित स्कूल परिसरों में सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया। अलग-अलग थानों से पुलिस बल, बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता (BDDS) मौके पर पहुंचा। टीमों ने स्कूल परिसरों में सघन तलाशी अभियान चलाया, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते निष्क्रिय किया जा सके।

साइबर सेल कर रही ई-मेल की तकनीकी जांच
डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल की तकनीकी जांच के लिए साइबर सेल को सक्रिय कर दिया गया है। यह पता लगाया जा रहा है कि ई-मेल कहां से भेजा गया, भेजने वाला कौन है और इसके पीछे की मंशा क्या है। जांच के जरिए यह भी स्पष्ट किया जाएगा कि मामला वास्तविक खतरे से जुड़ा है या फिर डर फैलाने की कोशिश।

स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में, अफवाहों से बचने की अपील
पुलिस प्रशासन ने अभिभावकों और आम नागरिकों को आश्वस्त किया है कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है। जिन स्कूलों में जांच चल रही है, वहां शांति व्यवस्था बनी हुई है। डीसीपी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखने की अपील की है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी डीपीएस समेत कई स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि छात्रों और शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।