-सुरक्षा की दृष्टि से भी आवश्‍यक कदम उठाने की मांग
-सीईओ ने सभी मांगों को पूरा कराने का दिया आश्‍वासन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नेफोवा फाउंडेशन ने ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में रहने वाले लगभग 8 लाख लोगों की मांगों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ के सामने रखा। मांग की कि लोगों की सुरक्षा का विशेष ध्‍यान रखा जाए। लोगों की आवश्‍यकता को देखते हुए सरकारी अस्‍पताल, स्‍टेडियम व वेंडिंग जोन बनाने की मांग की। नेफोवा ने कहा कि क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए एक भी सरकारी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल उपलब्ध नहीं है। बिसरख स्थित सीएचसी (CHC) लगभग 8 लाख की आबादी के लिए पूरी तरह अपर्याप्त है। इसके कारण नागरिकों को नोएडा जिला अस्पताल, कासना स्थित जिम्स या महंगे निजी अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। नोएडा सेक्टर-150 की दुखद घटना को देखते हुए मांग की कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं में यह सुनिश्चित किया जाए कि खुले गड्ढे सुरक्षित हैं, रिटेनिंग वॉल, बैरिकेडिंग एवं रिफ्लेक्टर लगाए जाएं, जलभराव की स्थिति न हो और सभी ब्लाइंड स्पॉट चिन्हित किए जाएं।

अवैध अतिक्रमण पर चिंता
नेफोवा ने कहा कि अवैध अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम लगता है। बार-बार हटाने के बावजूद अतिक्रमण इसलिए लौट आता है क्योंकि आज तक स्थायी वेंडिंग ज़ोन विकसित नहीं किए गए हैं। मांग की कि वेंडिंग जोन बनाया जाए। कहा बच्चों और युवाओं के लिए न तो कोई रामलीला मैदान है और न ही कोई खेल स्टेडियम। मजबूरी में बच्चे सड़क पर खेलते हैं, जो उनकी सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। नेफोवा सदस्‍यों ने बताया कि सीईओ ने कहा कि खेलकूद के लिए स्टेडियम उनकी प्राथमिकता पर है। उन्होंने जानकारी दी कि लगभग 7 एकड़ भूमि ईएसआई अस्पताल के लिए आवंटित की जा चुकी है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट को एनएच-24 से जोड़ने के लिए बातचीत चल रही है। साफ-सफाई की समस्याओं को लेकर उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन न्यायालय में वाद दायर होने के कारण इसमें विलंब हो रहा है। साथ ही लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से अंतिम स्थान स्थल के निर्माण का कार्य चल रहा है।