-पूजा के साथ ही विशेष हवन का भी हुआ आयोजन
-नवप्रवेशित विद्यार्थियों का हुआ विद्या आरंभ संस्कार
द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की निदेशिका कंचन कुमारी एवं प्रधानाचार्य डॉ. हीमा शर्मा द्वारा संचालित विशेष सरस्वती पूजा एवं हवन से हुआ। जिसमें विद्या, ज्ञान एवं समृद्धि की कामना की गई। शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने पूर्ण श्रद्धा के साथ इस पावन अनुष्ठान में सहभागिता की, जिससे वातावरण शांत, पवित्र एवं भक्तिमय हो उठा।हवन में सभी ने आहूति दी और मां सरस्वती से आशिर्वाद प्राप्त किया। पूजा के बाद सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।

विद्या आरंभ संस्कार
सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर स्कूल में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए विद्या आरंभ संस्कार का भी आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से उनके शैक्षिक जीवन की मंगलमय शुरुआत की गई। उनके उज्ज्वल भविष्य, आनंदमय अधिगम एवं सर्वांगीण विकास की कामना की गई। साथ ही नवप्रवेशित विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप लर्निंग किट प्रदान की गई, जिससे यह अवसर उनके तथा उनके अभिभावकों के लिए स्मरणीय बन गया।

