-पी-थ्री सेक्टर से गोलचक्कर की तरफ आने वाली एक लेन का पुल बनेगा नया
-तीन लेने के पुल में खर्च होंगे लगभग 7 करोड़ रुपए
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के बाद दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को दुरुस्त करने में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पूरी तरह से जुट गया है। तीन दिवसीय अभियान चलाकर लगभग 48 स्थानों पर व्यवस्थाओं को सही किया गया था। अब पी थ्री सेक्टर के पास नाले पर बने जर्जर पुल को नया बनाने की कवायद शुरू हो गई है। यह क्षेत्र सिंचाई विभाग का है, इसे देखते हुए प्राधिकरण ने सिंचाई विभाग को पत्र लिखा है। पुल के निर्माण पर लगभग 7 करोड़ रुपए व्यय होंगे, पैसों का भुगतान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा किया जाएगा। उम्मीद है जल्द ही पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा।
तीन लेन का बनेगा पुल
पी थ्री सेक्टर के पास नाले पर बना एक तरफ का पुल वाहनों के दबाव के हिसाब से कमजोर है। लोगों के द्वारा इसे बनवाने की मांग भी लंबे समय से की जा रही है।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि पी थ्री सेक्टर से गोलचक्कर की तरफ आने वाली लेन का पुल नया बनाया जाएगा। पुल पर वाहनों के अधिक दबाव को देखते हुए पुल तीन लेन का बनेगा। पुल का निर्माण सिंचाई विभाग ही करेगा लेकिन निर्माण पर होने वाले व्यय को प्राधिकरण वहन करेगा।
