-परिवार के द्वारा प्राधिकरण में कई साल पहले जमा कराया जा चुका है पैसा
-न्‍यायालय भी दे चुका है प्‍लाट देने का आदेश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जमीन अधिग्रहण के वर्षों बाद भी भाजपा के ग्रेटर नोएडा मंडल उपाध्‍यक्ष सुनील पंडित 10 प्रतिशत प्‍लाट के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों का चक्‍कर लगा रहे हैं। जल्‍द ही प्‍लाट मिलने का आश्‍वासन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। सुनील का कहना है कि प्‍लाट की एवज में प्राधिकरण में पूरा शुल्‍क भी कई साल पहले ही जमा कराया जा चुका है। मामले में न्‍यायालय में भी याचिका डाली गई थी, न्‍यायालय ने प्राधिकरण को आदेश दिया था कि दो माह में प्‍लाट पर कब्‍जा दिलाया जाए, बावजूद अभी तक प्‍लाट नहीं मिला है।

2009 में अधिग्रहण
सुनील का कहना है कि मां महेन्दरी पत्नी देवदत्त शर्मा निवासी तुगलपुर की जमीन का अधिग्रहण 2009 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किया था। प्राधिकरण के द्वारा 2017 में 10 प्रतिशत का भूखंड F 40, 170 वर्ग मीटर का आवंटन हुआ था। जिसके पैसे भी 2019 में जमा कर दिए गए थे।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की भूमि खसरा नंबर 706 कासना में है, उसी खसरा नंबर में प्‍लाट आवंटित हुआ है। प्‍लाट पर किसी व्यक्ति ने अतिक्रमण कर रखा है। लगातार आवेदन करने के बाद भी प्राधिकरण के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटवाया जा रहा है।