-नीलामी के माध्यम से होगा फ्लैटों का आवंटन
-प्राधिकरण 28 जनवरी को लांच करेगा योजना
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में घर का सपना देखने वालों को प्राधिकरण ने अच्छा अवसर दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सेक्टर ओमिक्रॉन-1ए में निर्मित बहुमंजिला इमारत में टू बीएचके फ्लैटों की योजना 28 जनवरी को लांच करने जा रहा है। योजना में 90 फ्लैट हैं, इनका आवंटन ई-नीलामी से होगा। फ्लैटों का रिजर्व प्राइस 73.23 लाख रुपये से लेकर 74.35 लाख रुपये तक है। सर्वाधिक बिड लगाने वालों को फ्लैट आवंटित होंगे। स्कीम में पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 फरवरी और प्रोसेसिंग फीस जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है। डॉक्यूमेंट सबमिट करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है। इसके लांच होने पर ब्रोशर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर भी उपलब्ध होगी। आवेदन https://gnida.etender.sbi के जरिए किया जा सकेगा। ये सभी निर्मित फ्लैट हैं।
प्राधिकरण ने बनाए थे फ्लैट
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सेक्टर ओमिक्रॉन-1ए में बहुमंजिला फ्लैट बनाए गए थे। जिनमें से कुछ फ्लैटों के आवंटन पहले हो चुके हैं। करीब 350 फ्लैट अभी आवंटित नहीं हुए हैं। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने संपत्ति विभाग को इन रिक्त फ्लैटों का आवंटन करने को निर्देश दिए हैं। संपत्ति विभाग ने योजना लांच करने के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली है। सोसाइटी के आई ब्लॉक के 90 फ्लैटों की स्कीम 28 जनवरी को लांच होने जा रही है। इन सभी फ्लैटों का कार्पेट एरिया 83.38 वर्ग मीटर और सुपर एरिया 104.70 वर्ग मीटर हैं। फ्लैट 01 से लेकर 15 फ्लोर तक हैं। फ्लोर के हिसाब से इन फ्लैटों का रिजर्व प्राइस 73.23 लाख रुपये से लेकर 74.35 लाख रुपये है। आवंटन होने के बाद तय समयावधि में लीज डीड की प्रक्रिया पूरी करा दी जाएगी। फ्लैट की धनराशि जमा करने के लिए एकमुश्त और किस्तों में भुगतान की सुविधा रहेगी। एकमुश्त भुगतान करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। किस्तों में भुगतान का विकल्प चुनने वाले आवेदकों को दो साल में 4 किस्तों में भुगतान करना होगा।
