-प्रदेश की स्थापना की ऐतिहासिक स्मृति में आयोजित हो रहा उत्तर प्रदेश दिवस
-नोएडा के शिल्प हॉट में सांसद डॉ. महेश शर्मा ने किया उत्तर प्रदेश दिवस का शुभारंभ
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रदेश की स्थापना की ऐतिहासिक स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने तथा उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं विकासात्मक उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का शुभारंभ शिल्प हाट, सेक्टर-33ए में हुआ। 24 से 26 जनवरी तक चलने वाले उत्तर प्रदेश दिवस का शुभारंभ सांसद डॉ. महेश शर्मा ने किया। दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, विधान परिषद सदस्य श्री चंद शर्मा, विधायक दादरी तेजपाल सिंह नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे। डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस, प्रदेश की ऐतिहासिक विरासत, समृद्ध संस्कृति एवं सतत विकास यात्रा को जन-जन तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज विकास, सुशासन एवं नवाचार के पथ पर निरंतर अग्रसर है। प्रदेश में उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी, स्टार्टअप, पर्यटन, शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, जिसका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँच रहा है। इस मौके पर जनसामान्य को मतदाता शपथ दिलाई गई।

आयोजित हुए कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनपद के 15 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, ऑपरेशन सिंदूर विषय पर आधारित प्रस्तुति, जय हिंद की सेना जैसे देशभक्ति कार्यक्रम, शास्त्रीय संगीत एवं लोकनृत्य पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। विद्यार्थियों व रागिनी गायक ब्रह्मपाल नागर की प्रस्तुतियों में देशभक्ति, सांस्कृतिक चेतना एवं सामाजिक संदेश की स्पष्ट झलक देखने को मिली, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से नई पीढ़ी में सांस्कृतिक मूल्यों, राष्ट्रीय भावना एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहन मिला। इस अवसर पर सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई एवं छोटे बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया, जिसमें बच्चों को सुरक्षित और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया। जनप्रतिनिधियों ने स्टॉलों पर उपस्थित अधिकारियों एवं लाभार्थियों से संवाद कर योजनाओं की प्रगति, उद्देश्य एवं लाभों की जानकारी प्राप्त की तथा प्रदर्शित उत्पादों, नवाचारों एवं सेवाओं की सराहना की। इस दौरान आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की संकल्पना को दर्शाते हुए स्थानीय उत्पादों, महिला स्व-सहायता समूहों एवं नवोदित उद्यमियों के प्रयासों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया।
किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान सांसद द्वारा स्वीप व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियारपुर की प्रधानाचार्य दीपा भाटी एवं राजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर 12 के प्रधानाचार्य मोहित वशिष्ठ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बैंक सखी विजय एवं विद्युत सखी रिंकी को प्रशस्ति पत्र तथा पशुपालन विभाग के कनिष्ठ सहायक कुमारी निर्मला व कार्यालय सहायक श्यौराज सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की डॉक्टर मोनालिसा व लैब टेक्नीशियन दीपक कुमार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार वर्ष 2025 में कक्षा 10 के मेधावी छात्र तन्वी नागर, शीतल सिंह, कृष्णा, प्रियंका, गीतांजलि तथा कक्षा 12 के मेधावी छात्र अनुष्का कुमारी, अंशु जायसवाल, रिशु शर्मा, मोहिनी पाल व लक्ष्मी रावल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत निशा कुमारी को 434000 रुपए, आकाशदीप को 2.5 लाख रुपए व दिव्यांश, मोहित भाटी एवं कालूराम को 05-05 लाख रुपए के धनराशि के चेक ब्याज मुक्त ऋण के रूप में प्रदान किये तथा विश्वकर्मा टूलकिट वितरण योजना के तहत 50 लाभार्थियों सिलाई मशीन वितरित की गई। साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में शत् प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने हेतु बैंक ऑफ़ इंडिया एवं ओवरसीज बैंक के प्रबंधकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
