-बिल्डर ने किया NGT के आदेशों का उल्लंघन
-ग्रामीणों ने कहा गांव की जमीन को कूड़ा घर बना रहा बिल्डर
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: बिल्डरों के द्वारा अपनी निर्माण साइट से कूड़ा व मालवा इधर-उधर फेंक दिया जाता है। अब कूड़ा व मलवा फेंकने का आरोप ACE बिल्डर के कर्मचारीपर लगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सैनी गांव सेक्टर-12 क्षेत्र में कार्यरत ACE बिल्डर के कर्मचारी द्वारा अपने निर्माण कार्य से निकलने वाला कूड़ा, निर्माण मलबा, प्लास्टिक एवं अन्य अपशिष्ट सामग्री को सुनपुरा गांव की भूमि में अवैध रूप से डाला जा रहा है। इस कृत्य से गांव की भूमि को जानबूझकर कूड़ा-घर में बदला जा रहा है।ACE बिल्डर के कर्मचारी की इस अवैध गतिविधि के कारण सुनपुरा गांव में गंभीर गंदगी, दुर्गंध एवं प्रदूषण फैल रहा है। मच्छर-मक्खियों के प्रकोप से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है तथा भूमि व भू-जल प्रदूषित होने का खतरा बढ़ गया है।
Greater Noida: सुनपुरा गांव में ट्रैक्टर से कूड़ा फेंकते हुए ग्रामीणों ने ACE बिल्डर के कर्मचारियों को मौके पर पकड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि बिल्डर के द्वारा पिछले लंबे समय से गांव की खाली पड़ी जमीन पर फेंका जा रहा है कूड़ा @UPGovt @OfficialGNIDA @GreaterNoidaW pic.twitter.com/cNIaPIiy80
— The News गली (@The_News_Gali) January 26, 2026
NGT के नियमों का उल्लंघन
पर्यावरण प्रेमी प्रदीप डाहलिया व ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्य ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 एवं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेशों का स्पष्ट उल्लंघन है। स्थानीय स्तर पर विरोध एवं शिकायत के बावजूद बिल्डर द्वारा कचरा डालने का कार्य लगातार जारी है, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने मांग की है कि ACE बिल्डर के विरुद्ध तत्काल जांच कराई जाए और सुनपुरा गांव की भूमि में डाले गए समस्त कूड़े व निर्माण मलबे को तुरंत हटवाया जाए। दोषी बिल्डर पर पर्यावरण नियमों के अंतर्गत कड़ी कानूनी कार्रवाई व जुर्माना लगाया जाए।
