द न्‍यूज गली,ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात घरेलू कलह के चलते एक दंपती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि दंपती ने अपने तीन बच्चों को भी जहरीला पदार्थ पिला दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। सभी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दंपती को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीनों बच्चों का उपचार अस्पताल में जारी है। चिकित्सकों के अनुसार बच्चों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद को घटना का कारण माना जा रहा है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।