द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित लॉयड ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज़ मीट का आयोजन किया गया। सम्मेलन फॉरगुमन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें विश्व के विभिन्न देशों से आए 13 प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।सम्मेलन में शामिल अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में आईसीएन बिज़नेस स्कूल (जर्मनी), यूनिवर्सिटी ऑफ़ लिवरपूल (यूनाइटेड किंगडम), मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी, दुबई, ट्रिनिटी वेस्टर्न यूनिवर्सिटी (कनाडा), ईआईई यूरोपियन बिज़नेस स्कूल (माल्टा), ब्रिट्स इम्पीरियल यूनिवर्सिटी (दुबई), ग्लोबल बिज़नेस स्कूल (माल्टा एवं दुबई), शिलर इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (अमेरिका एवं फ्रांस), इकोल डी मैनेजमेंट एप्लिके (फ्रांस), कंस्ट्रक्टर यूनिवर्सिटी (जर्मनी) तथा यूनिवर्सिटी ऑफ़ नियाग्रा फॉल्स (कनाडा) प्रमुख रहीं। कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने लॉयड प्रबंधन एवं फैकल्टी के साथ अकादमिक पार्टनरशिप, स्टूडेंट एवं फैकल्टी एक्सचेंज, संयुक्त शोध (रिसर्च) तथा अन्य सहयोगात्मक अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, छात्रों के साथ संवाद सत्र में उन्होंने विदेशों में उच्च शिक्षा, अंतरराष्ट्रीय कोर्स विकल्पों, स्कॉलरशिप एवं वैश्विक करियर अवसरों की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

छात्रों को मिलता है अंतरराष्ट्रीय एक्सपोज़र
इस अवसर पर ग्रुप डायरेक्टर, लॉयड ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी ने कहा कि लॉयड अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए पूर्ण रूप से खुला है और वैश्विक विश्वविद्यालयों के साथ दीर्घकालिक अकादमिक साझेदारी को प्राथमिकता देता है। हमें यह बताते हुए गर्व है कि लॉयड का पहले से ही कई प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग स्थापित है, जिनमें यूनिवर्सिटी ऑफ़ द विटवॉटर्सरैंड, जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका), कैलिफ़ोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, सैन बर्नार्डिनो (अमेरिका), यूनिवर्सिटी कॉलेज सेदाया इंटरनेशनल (यूसीएसआई), कुआलालंपुर (मलेशिया), मेसोस बिज़नेस स्कूल (फ्रांस) तथा महसा यूनिवर्सिटी, कुआलालंपुर (मलेशिया) शामिल हैं। ऐसे वैश्विक सहयोग हमारे छात्रों को अंतरराष्ट्रीय एक्सपोज़र प्रदान करते हैं और उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने में सक्षम बनाते हैं।छात्रों के लिए यह सम्मेलन अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ, जहाँ उन्हें विश्व-स्तरीय विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद करने और अपने करियर को वैश्विक परिप्रेक्ष्य में देखने का अवसर मिला। यह आयोजन लॉयड ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस की ग्लोबल एजुकेशन के प्रति प्रतिबद्धता को और अधिक सशक्त करता है।

