-लोगों की मांग के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुरू किया अभियान
-विभिन्‍न सेक्‍टरों के लगभग 20 पार्क में लगाई जाएगी हाई मास्‍ट लाइट

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर के सभी सेक्‍टरों में पार्क बनाए हैं, कई पार्क ऐसे हैं जहां पर लाइट न होने से शाम के बाद अंधेरा छा जाता है। सेक्‍टर के लोगों ने पार्क में लाइट लगवाने की मांग की थी। प्राधिकरण टीम ने विभिन्‍न सेक्‍टरों के लगभग 20 पार्कों का चयन किया है, जहां पर लाइट न होने से अंधेरा रहता है। पूरे पार्क में अच्‍छी रोशनी के लिए हाई मास्‍ट लाइट लगवाई जा रही है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि जल्‍द ही सभी सेक्‍टरों के पार्क का अंधेरा दूर कर दिया जाएगा।

पार्क में बैठते थे असमाजिक तत्‍व
पार्क में शाम के बाद अंधेरा होने पर असमाजिक तत्‍व सक्रिय हो जाते थे। पार्क में बैठकर उनके द्वारा नशे का भी सेवन किया जाता था। इस कारण पार्क के आस-पास रहने वाले परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। प्राधिकरण टीम ने शनिवार को बीटा एक सेक्‍टर के पार्क में भी हाई मास्‍ट लाइट लगवाई। बीटा एक सेक्‍टर के महासचिव हरेंद्र भाटी का कहना है कि लाइट लगने से पार्क में रोशनी रहेगी। पार्क में शाम के बाद टहलने के लिए आने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी। हाई मास्‍ट लाइट लगवाने पर बीटा एक सेक्‍टर के आरडब्‍ल्‍यूए सदस्‍यों ने प्राधिकरण अधिकारियों का आभार जताया है।