-विद्यार्थियों ने स्‍कूल में बिताए गए पलों को किया याद
-विद्यार्थियों को अनुशासित एवं मूल्यों से युक्त रहने के लिए किया प्रेरित

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित दिल्‍ली वर्ल्‍ड पब्लिक स्‍कूल में कक्षा XII के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में छात्रों ने अपनी उप‍स्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही खेल प्रतियोगिताओं तथा केक कटिंग समारोह का आयोजन किया गया। अक्षय गर्ग और तापसी कुमारी को मिस्टर DWPS एवं मिस DWPS की उपाधि से सम्मानित किया गया। साथ ही यश गर्ग और प्रियांशी सिंह को मिस्टर फेयरवेल एवं मिस फेयरवेल के खिताब से नवाज़ा गया। अन्य विद्यार्थियों को भी विभिन्न उपाधियों और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

विद्यार्थियों को दिया मंत्र
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नीलू देवी, ट्रस्टी, सत्यम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, पटना तथा सीए पूजा उपस्थित थीं। स्‍कूल की निदेशिका कंचन कुमारी एवं प्रधानाचार्या डॉ. हीमा शर्मा ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी, अनुशासित एवं मूल्यों से युक्त बने रहने के लिए प्रेरित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर छात्रों ने स्‍कूल में बिताए गए पलों का याद किया और भावुक हो गए।