– डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई

– प्रशासन ने दिया आश्वासन जल्द होगा समस्या का समाधान 

 

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के शो विंडो गौतमबुध नगर के उद्यमियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।  परेशानी का प्रमुख कारण जल भराव, टूटी सड़के, बिजली कटौती,  जाम सहित अन्य समस्याएं हैं।  उद्यमी संगठन ने इन समस्याओं को उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के सामने रखा है।  जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को प्रमुखता से सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि समस्याओं का निस्तारण कर उद्यमियों को इससे मुक्ति दिलाई जाए।  उद्यमियों को उम्मीद है कि जल्द समस्याओं का समाधान होगा और उनके उद्योगों को रफ्तार मिलेगी। 

___

एक-एक कर उद्यमियों ने गिनाई यह समस्याएं

उद्योग बंधुओं के सम्मुख आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी द्वारा उद्यमी संगठन से जुड़े हुए प्रतिनिधियों की जलभराव, विद्युत कटौती, ट्रैफिक जाम, ई0एस0आई0 अस्पताल निर्माण, टूटी सड़के, अतिक्रमण जैसी आदि समस्याओं का बहुत ही गहनता से सुना। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के औद्योगिक विकास में उद्यमियों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। उद्यमी प्रतिनिधियों के द्वारा उद्योग से जुड़ी हुई जो समस्या आज उद्योग बंधु की बैठक में रखी गई हैं। संबंधित विभाग के अधिकारी अभियान चलाकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उनका निराकरण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे । 

___

 

Tags : #DMGBNAGAR#INDUSTRY