.सदन में अलग अंदाज में नजर आए सीएम योगी

.सपा विधायकों के सवालों पर दिखाया आईना, पूर्व सरकारों पर साधा निशाना

.शिवपाल यादव और अखिलेश यादव पर भी किया तंज

 

द न्यूज़ गली, लखनऊ 

 

विधान सभा के द्वितीय सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अलग अंदाज देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने अपने तीखे और व्यंग्य भरे लहजे से विपक्ष के तेवर ही ढीले कर दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में विपक्षी दलों के विधायकों के सवालों का जवाब देते हुए सपा पर तीखे वार किए और उनके समय की खस्ताहाल व्यवस्था की याद दिलाई तो वहीं नेता प्रतिपक्ष को बधाई देने के बहाने उन्होंने शिवपाल यादव और अखिलेश यादव पर भी व्यंग्य भरे तीर चलाए।

 

मुस्कुराकर किया प्रहार

लोकसभा चुनाव में नतीजों के बाद सीएम योगी के तेवरों में नरमी की उम्मीद कर रहे विपक्षी विधायकों को जोर का झटका लगा। सीएम योगी के तेवर पहले से भी अधिक आक्रामक नजर आए। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के बहाने सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि आपको बधाईए लेकिन आपने भी आखिरकार चचा को गच्चा दे ही दिया। चचा बेचारा हमेशा ही मार खाता है। 

 

सपा से जुड़े लोग हैं महिला सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा

सीएम योगी ने सदन में महिला सुरक्षा को लेकर सपा पर प्रहार किया। कहा कि महिला सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा तो स्वयं समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग ही हैं। वहीं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और रसोइयों के मानदेय पर भी उन्होंने सपा को घेरते हुए उससे जुड़े भूमाफिया पर गरीबों को ठगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार ने गोमती नदी और कुकरैल नदी को नाला बना दिया। 

 

TAGS : #CMYOGI #AKHILESH