-आग लगने से तीन सगी बहन की हुई मौत
-ई रिक्शा चलाकर पिता करते थे परिवार का गुजारा
द न्यूज़ गली, नोएडा
फेज एक कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 8 में झुग्गी में आग लग गई आग लगने से अपरातफरी मच गई । झुग्गी में सो रही तीन बहनों की जलने से मौत हो गई। पिता गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । तीन बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अधिकारियों ने बताया कि दौलत राम ई रिक्शा चलाते हैं । वह अपने परिवार के साथ झुग्गी में रहते थे। परिवार में उनकी पत्नी के साथ ही तीन बेटियां भी थी। शॉर्ट सर्किट से बुधवार सुबह लगभग 4 बजे आग लग गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस व फायर फिर विभाग के अधिकारियों को दी।
कमरे में भर गया था धुआं
आग के कारण कमरे में काफी धुआं भर गया । सूचना के कुछ देर बाद ही मौके पर पुलिस और फायर विभाग की टीम पहुंची। अधिकारियों को कहना है कि लगभग 3 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया । दौलत राम आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। उनकी तीन बेटी आराध्या, नैना व आस्था भी झुलस गई। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। दौलत राम की खराब स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए उन्हें सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है।
घटना के बाद सहम गए लोग
फायर विभाग की टीम में आग पर काबू पाने के बाद जब तीन बच्चों के शव निकाले तो मौके पर उपस्थित आसपास के लोग सहम गए। अधिकारियों की आंखों में भी आंसू आ गए। अधिकारियों का कहना है कि आग कारण कमरे में अधिक धुआं भर गया, इस कारण सभी लोग अचेत हो गए होंगे।
ई रिक्शा चार्ज के दौरान आग लगने की चर्चा
इंटरनेट मीडिया पर दावा किया गया है कि आग लगने का कारण ई रिक्शा चार्ज करते दौरान शार्ट सर्किट होना है। हालांकि दमकल विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
क्या बोले सीफओ
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर की टीम मौके पर पहुंच गई। पहले एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लगभग 3 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया। अब तक की जांच में पता चला है कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी।
प्रदीप कुमार, सीफओ गौतमबुद्धनगर
Tags : #FIRENEWS #CFONOIDA