– केंद्र सरकार में मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उठाया मुद्दा 

– अधिक जीएसटी होने के चलते मध्यम वर्ग के लोग लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस को लेकर सही समय पर निर्णय नहीं ले पाते

 

नई दिल्ली : केंद्र सरकार में सड़क, परिवहन व हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस पर से जीएसटी हटाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने वित मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर से जीएसटी को हटाया जाए। 

 

ग्रोथ हो रही प्रभावित

जीएसटी के चलते इंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ प्रभावित हो रही है। सीनियर सिटीजन पर बीमारियों के महंगे इलाज का बोझ लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने आगे लिखा है कि लाइफ व मेडिकल क्षेत्र में होने वाले इंश्योरेंस पर लग रहे जीएसटी को लेकर निर्णय लेना चाहिए। अधिक जीएसटी होने के चलते मध्यम वर्ग के लोग लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस को लेकर सही समय पर निर्णय नहीं ले पाते है जो कि आने वाले समय में उनके लिए खतरनाक निर्णय साबित होता है। समाज पर इसका गलत प्रभाव न पड़े, इसलिए इस विषय पर तत्काल सोचने की जरूरत है। 

 

कंपनियों को मजबूत बनाने की है जरूरत 

गडकरी ने अपने पत्र में यह भी अपील की है कि सरकारी और प्राइवेट सेक्टर की बीमा कंपनियों को मजबूत बनाने के लिए पहल करने की जरूरत है। इंश्योरेंस से लेकर टैक्स बचत को भी बढ़ावा देना चाहिए ताकि लोग राहत महसूस कर सकें। इसके लिए प्रीमियम पर इनकम टैक्स डिडक्शन दोबारा से शुरू किया जाना चाहिए। 

 

लोगों का बढ़ेगा रूझान 

देश के लोगों के रूझान को ध्यान में रखते हुए गडकरी ने लिखा है कि जब इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी लगना बंद हो जाएगा तो लोगों का इस तरफ रूझान बढ़ेगा। एक तरफ कंपनियों को अधिक ग्राहक मिलेंगे तो वही दूसरी तरफ लोगों को खुद का जीवन सुरक्षित बनाने में आसानी होगी। 

 

Tags : #NitinGadkari #NirmalaSitaraman #MedicalPolicy