– गुजरात के वडोदरा के रहने वाले राधेश्याम तोमर ने दर्ज कराया केस  

– सेक्टर 63 कोतवाली क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिस 

 

द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा की दो कंपनियों ने मिलकर गुजरात की एक कंपनी के 64 लाख रूपये हड़प लिए। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित प्रबंधन की तरफ से दोनों आरोपित कंपनी प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। दावा किया गया है जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया जाएगा। 

दरअसल, राधेश्याम तोमर मूल रूप से गुजरात के वडोदरा के रहने वाले है। उन्होंने नोएडा की सेक्टर 63 कोतवाली में केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि वह स्टानर्डड सिक्योरिटी एंड मैन पॉवर सोल्यूसंश कंपनी में मैन पॉवर, सुरक्षाकर्मी और पे रोल प्रबंधन का काम करते हैं। नोएडा की दो कंपनी आरव इंटरनेशनल और शगुन क्रिएशन के साथ भी उन्होंने रोल प्रबंधन का काम किया था। दोनों कंपनियों ने उन्हें वर्क ऑर्डर की शर्तों के अनुसार सर्विस चार्ज के साथ निर्धारित अवधि में भुगतान करने का वादा किया था। काम के एवज में करीब 64 लाख  रुपये का भुगतान दोनों कंपनियों को करना था। दोनों कंपनी प्रबंधन ने चेक दिए जो कि बाउंस हो गए। समय पर भुगतान नहीं करने व चेक बाउंस होने पर दोनों कंपनी प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

 

Tags : #NoidaPolice #Fraud #Gujrat