– राज्यपाल ने नालेज पार्क में किया स्पर्श ग्लोबल बिजनेस स्कूल का उदघाटन

– सांसद डाक्टर महेश शर्मा व विधायक तेजपाल नागर भी थे उपस्थित

 

द न्यूज गली, नालेज पार्क : स्पर्श ग्लोबल बिजनेस स्कूल का निर्माण नालेज पार्क में किया गया है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने जमीनी स्तर पर मूल्य आधारित शिक्षा से सीखने के महत्व व देश पर सार्थक प्रथाव डालने वाली शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों से हमेशा एक सकारात्मक विरासत छोडने की अकांक्षा रखने का आग्रह किया। अगले कुछ दशकों में भारत में युवाओं के लिए भारत में मौजूद महान संभावनाओं व अवसरों पर जोर दिया। छात्रों से कहा कि अपने सपनों को साकार करने के लिए लक्ष्य पर एकाग्रचित होकर पढाई करें। इस अवसर पर उन्होंने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया। साथ ही आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बीओजी एसजीबीएस के अध्यक्ष डा राम सुब्रमणम स्वामी गांधी ने व्यावसायिक शिक्षा के नए पहलुओं पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रदीप अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, शिशिर अग्रवाल, विजय अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

Tags : #UPGOVERNOR #SPARSHGLOBAL