– इलेक्ट्रिक पैनल में फाल्ट होने की वजह से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद होगई

– एक-एक बाल्टी पानी लेने के लिए लोगों को कई मंजिल नीचे आना पड़ा

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसाइटी में आए दिन पानी की समस्या सामने आ रही है। ताजा मामला ला रेजिडेंशिया सोसायटी का है सोसाइटी के इलेक्ट्रिक पैनल में फाल्ट होने की वजह से पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई । जिसका असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ा। मेंटेनेंस प्रबंधन ने कैंटर से पानी भेज कर समस्या को दूर किया। पानी लेने के लिए लोगों को कई मंजिल नीचे आना पड़ा। हजारों परिवार की दिनचर्या हुई प्रभावित सुबह उठते ही सोसाइटी के हजारों परिवार दैनिक दिनचर्या में लग गए ।

जहां एक तरफ बच्चे स्कूल जाने की तो दूसरी तरफ अभिभावक कार्यालय जाने की तैयारी में जुटे थे। इस दौरान इलेक्ट्रिक पैनल में फाल्ट होने की वजह से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई। लोगों को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ा । पानी की सप्लाई बाधित होने से सोसाइटी में लोगों की नाराजगी बढ़ने लगी। मेंटेनेंस प्रबंधन ने कैंटर से पानी की व्यवस्था की। एक-एक बाल्टी पानी लेने के लिए लोगों को कई मंजिल नीचे आना पड़ा। कुछ ही देर में कैंटर से पानी लेने के लिए लोगों की भीड़ जुड़ गई। बहुत से लोग बिना नहाए ऑफिस जाने को विवश हुए । मेंटेनेंस प्रबंधन का कहना है कि फाल्ट दूर कर जल्द सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

Tags : #Grenowest #WaterProblem