– इटौंजा के अर्जुनपुर इलाके में बकरियों का झुंड सुबह ट्रेन की पटरी पर पहुंच गया था

– पिछले वर्ष भी गई थी 21 बकरियों की जान 

 

लखनऊ: इटौंजा में ट्रेन की टक्कर से एक दर्जन बकरियों की मौत हो गई। घटना के बाद से पशुपालक बेहद परेशान है। बकरियों की मौत के बाद पशुपाल ट्रेन की पटरी पर बैठकर रोते हुए देखा गया है। यह कोई पहला मामला नहीं है जब ट्रेन से कटकर बकरियों की मौत हुई है। इससे पूर्व भी ऐसे मामले प्रकाश में आ चुके है। 

 

दरअसल, इटौंजा के अर्जुनपुर इलाके में बकरियों का झुंड सुबह ट्रेन की पटरी पर पहुंच गया था। तभी अचालक ट्रेन का गई। इससे पहले कि बकरियां वहां से भाग पाती सभी ट्रेन की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई।

 

पूर्व में भी हुई है मौतें 

बता दें कि इससे पहले पिछले वर्ष जून के महीने में कानपुर बांदा रेल मार्ग में इंगोहटा रेलवे स्टेशन के निकट स्थित रेलवे पावर हाउस के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से 21 बकरियों की मौत हुई थी। हादसे में 150 से अधिक बकरियां बाल बाल बच गई थी। 

 

Tags #IndianRailway #TrainAccident