द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : पूर्व में दिए गए अश्वासन के बाद भी मांग पूरी न होने से किसान संगठनों में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों के प्रति भारी नाराजगी है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किसानों ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में ट्रैक्टर लगाकर प्राधिकरण कार्यालय के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। किसानों के विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है । अधिकारियों के द्वारा उन्हें मनाने का प्रयास किया जा रहा है।
छह प्रतिशत का प्लॉट लगाए जाने ,64% अतिरिक्त मुआवजा व अन्य मांगों के समर्थन में किसान संगठन पिछले लंबे समय से मांग कर रहे हैं । प्राधिकरण अधिकारियों के द्वारा किसानों को लगातार सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। किसान संगठनों ने प्राधिकरण अधिकारियों के साथ ही जिले के जन प्रतिनिधियों के समक्ष भी अपनी मांगों को रखा था। आश्वासन दिया गया था कि उनकी मांग शासन स्तर पर भेज दी गई है। जल्द ही मांगों पर विचार कर उन्हें पूरा कर दिया जाएगा । पिछले कुछ माह से किसान संगठन के पदाधिकारी अधिकारियों से मिल रहे हैं लेकिन मांग पूरी नहीं हो रही है। इसके विरोध में किसान संगठनों ने बैठक कर विरोध की रणनीति बनाई थी। योजना के तहत विभिन्न गांव के किसान ट्रैक्टर लेकर प्राधिकरण कार्यालय पर पहुंचे । पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। किसानों ने प्राधिकरण गेट के सामने जा रही सड़क पर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर खड़ा कर पूरी तरह से जाम कर दिया। इससे आवागमन का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। प्राधिकरण के अधिकारी भी कार्यालय में ही फंसे रह गए। किसानों के विरोध को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। किसानों से वार्ता का दौर चल रहा है।