-पर्यटन के लिए नई जगह की तलाश करना बडी चुनौती
-उदयन भारत राइजिंग इंडिया शेपिंग ए न्यू एरा हास्पिटेलिटि एंड टूरिज्म, विषय पर सम्मेलन का आयोजन
-पर्यटन और संस्क्रति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया उदघाटन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : उदयन भारत राइजिंग इंडिया शेपिंग ए न्यू एरा हास्पिटेलिटि एंड टूरिज्म, विषय पर सम्मेलन का आयोजन ग्रेटर नोएडा एस्पोमार्ट में किया गया। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ऐसे समय में जब भारत बदल रहा है हम सभी इस विश्वास के साथ काम करें कि हम भी भारत के बदलाव के वाहक हैं। अगर काम करते हुए हम यह भाव रखत हैं तो आने वाली पीढी को हम बता सकेंगे कि हमने हिंदुस्तान को बदलने का काम किया।
उन्होंने कहा कि आज के समय में वर्तमान पर्यटन क्षेत्र की भीड को कम करने के लिए पर्यटन के लिए नए क्षेत्र कि तलाश करना सबसे बडी चुनौती है। इस दिशा में होटल व्यवसायी बडी भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए होटल व्यवसायियों ने हिस्सा लिया। व्यवसाय से जुडे विभिन्न विषय जैसे ग्राहक सेवा समाधान, ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए रणनीति सहित अन्य विषय पर उन्होंने अपने विचार रखे। सम्मेलन प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार, महानिदेशक यूपी पर्यटन डीपीएस खरबंदा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Tags : #EXPOMART #GAJENDRASINGHSHEKHAWAT