– बिसरख कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार को किया गया सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू 

– दारोगा अमित मिश्रा को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके साथियों की तलाश में दबिश 

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बिसरख कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कैब चालक से करीब 7 हजार रुपए छीनने के मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने सख्त तेवर दिखाते हुए दारोगा अमित मिश्रा को गिरफ्तार करवाया है और डीसीपी सुनीति को पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर शक्ति मोहन अवस्थी को डीसीपी सेंट्रल नोएडा बनाया गया है। इससे पूर्व शक्ति मोहन पुलिस आयुक्त के स्टाफ आफिसर थे।

 

कोतवाल व चौकी इंचार्ज सस्पेंड

बिसरख कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार, गौर सिटी चैकी चार्ज रमेश चंद्र व दारोगा मोहित को निलंबित कर दिया गया है। मामले में दारोगा की गिरफ्तारी और डीसीपी से लेकर चैकी चार्ज को हटाने की कार्रवाई के बाद से महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

 

2 दिन तक दबाए रखा मामला

यह बड़ी कार्रवाई इस वजह से की गई है कि जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि डीसीपी से लेकर इंस्पेक्टर तक ने 2 दिन तक मामले को दबाए रखा और दारोगा अमित मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित पर ही समझौते का दबाव बनाते रहे।

 

यह है मामला

बागपत के बड़ौत के रहने वाले राकेश तोमर कैब चालक है। वह 2 अगस्त की रात महिला सवारी को छोड़ने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी आए थे। आरोप है कि तभी दारोगा अमित मिश्रा ने जांच के बहाने चालक को रोका और उससे 7 हजार रूपये छीन लिए थे।

 

एसीपी की जांच में हुई पुष्टि

घटना से संबंधित सूचना इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद मामले की जांच एसीपी बिसरख को सौंपी गई। एसीपी की जांच में कैब चालक से रूपये छीनने की पुष्टि हुई। उसके बाद ही यह बड़ी कार्रवाई की गई है।

 

Tags : #NoidaPolice #Bribe