द न्यूज़ गली, नोएडा : एक डंपर के केबिन में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरे डंपर में फैल गई। चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर विभाग के तीन वाहनों ने लगभग 20 मिनट में आग पर काबू पाया। नोएडा हिंडन नदी के पुल पर पर्थला से फेज-2 की ओर जाते हुए डंफर के केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। डंपर में सीएनजी किट भी लगी हुई थी। समय रहते चालक डंपर से कूद गया।

आग ने पूरे डंपर को अपनी चपेट में ले लिया। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। आसपास जाने वाले वाहन आग देखकर रुक गए। सीएनजी किट लगी होने से डंपर में धमाका होने का खतरा था। सूचना के बाद फायर विभाग के तीन वाहन तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझा दी गई। आग के कारण कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा। दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कारवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर 3 गाड़ियों की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।