– सेक्टर 58 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 59 में चल रहा था फर्जी काॅल सेंटर 

– पकड़े गए आरोपितों में तीन महिला भी है शामिल

 

द न्यूज गली, नोएडा: सेक्टर 58 कोतवाली पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले फर्जी काॅल सेंटर का पर्दाफाश किया है। मौके से 15 लोगों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपितों में 3 महिलाएं भी शामिल है। मुंबई के रहने वाले लोग नोएडा में फर्जी काॅल सेंटर चलाते हुए पकड़े गए है। 

 

किराए की बिल्डिंग में चल रहा था काॅल सेंटर

पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि काॅल सेंटर किराए की बिल्डिंग में चल रहा था। इसके बदले आरोपित मोटी रकम मालिक को देते थे। आइटी फर्म के नाम पर आरोपितों ने बिल्डिंग किराए पर ली थी।

 

गिरोह का सरगना है निखिल राणा

आरोपितों में शामिल निखिल राणा गिरोह का सरगना है। निखिल के अलावा मुंबई के 8 और लोग भी इस ठगी का अडृडे को संचालित करने में शामिल है। पुलिस का दावा है जल्द ही फरार आरोपितों को भी धर दबोचा जाएगा।

 

ऐसे करते थे अपराध

पकडे़ गए आरोपित अमेरिका में कस्टमर के सिस्टम पर पॉप अप भेज भेज कर उसके सिस्टम को हैक कर देते थे। बैंक खाता हैक होने का डर दिखा कर तथा उसको टेक सपोर्ट देने के नाम पर यह लोग अपने को माइक्रोसॉफ्ट या अन्य प्रतिष्ठित संस्थान का नाम लेकर खुद को कर्मचारी बता कर बैंक खाते की सुरक्षा तथा कंप्यूटर ठीक करने के नाम पर उससे बिटकॉइन व एप्पल, वॉलमार्ट या फ्लिपकार्ट के कार्ड के रूप में पैसा लेते थे। यह कस्टमर से कार्ड नंबर लेकर उसको टेलीग्राम ग्रुप पर डालते थे जिसे मोन्टू कैश करता था उससे यह लाभ कमाते थे।

 

इनकी हुई गिरफ्तारी

निखिल राणा, वीरेंद्र रावत, समीर, संकेत, मोहम्मद अली, शाहरूख, खान मोहम्मद, हरीश, नुमेर, शिवम यादव, अरबाज, उबैद, व तीन महिला अमांडा, वेनसोन, कविनय 

 

यह है फरार

सामी, वसीम उर्फ वाहिद और मोन्टू

 

यह हुआ बरामद 

27 लैपटाॅप, 16 मोबाइल, दो इंटरनेट स्विच, 20 हैडफोन

 

Tags : #FraudCallCentre #NoidaPolice