द न्यूज गली, दनकौर : कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा कार्यकत्रियों ने स्वास्थ्य केंद्र पर फैली गंदगी से परेशान होकर शुक्रवार को बैठक का बहिष्कार कर दिया। साथ ही बैठक स्थल पर ही स्वास्थ केंद्र अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और केंद्र पर फैली गंदगी की साफ सफाई की मांग की है।

दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर करीब 74 गांव जुड़े है। स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से गांवों में सरकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए गांव गांव आशाएं नियुक्त की हुई है। आशाओं की केंद्र पर योजनाओं को लेकर चर्चा के लिए मासिक बैठक होती है। शुक्रवार को करीब 18 गांवों की आशाएं बैठक में पहुंची थी। आशाओं के लिए केंद्र पर एक टीन शेड डालकर कुर्सियां डाली हुई है। आशाओं का कहना है कि उनके बैठने के परिसर की सफाई नही की जाती है। यहां से बहुत सारी व्यवस्थाओं को डाढ़ा स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया गया है। आरोप है कि अस्पताल में अधिकांश जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसके विरोध में आशाओं ने एकजुट होकर परिसर में ही विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि विभागीय अधिकारियों द्वारा जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।