द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : 15 अगस्त के मद्देनजर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि सुरक्षा में कोई भी चूक ना हो। इसी क्रम में आज दादरी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें बाहर से आकर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के दस्तावेजों की जांच की गई, पुलिस ने करीब 30 से 40 झोपड़िया में रहने वाले सेकड़ो लोगों के दस्तावेजों की जांच की ज्यादातर दस्तावेज सही पाए गए।
ज्यादातर आसाम व पश्चिम बंगाल के मूल निवासी
ये सभी लोग ज्यादातर आसाम व पश्चिम बंगाल के मूल निवासी हैं। पुलिस टीम द्वारा सैकड़ो लोगों के आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड व अन्य दस्तावेज चेक किए गए जिसमें अधिकतर लोग पश्चिम बंगाल व असम के रहने वाले है। थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर आज दादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे रोड पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के दस्तावेजों की जांच की गई। जिनमें सभी के दस्तावेज सही पाए गए। ज्यादातर यह लोग पश्चिम बंगाल और असम के रहने वाले हैं जो यहां कूड़ा बीनने का काम करते हैं। इसके साथ ही ये सत्यापन अभियान समय समय पर भी चलाया जताया ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।