– दंपति के साथ माल में हुई मारपीट के बाद लोगों में बढ़ा गुस्सा
– लोगों ने इंटरनेट मीड़िया पर जताई नाराजगी
– दंपति द्वारा दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा वेस्टः ब्लू सफायर माल में वहां के कर्मचारियों के द्वारा दंपति के साथ की गई मारपीट की घटना के माल प्रबंधन के प्रति सोसायटी के लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लोेगों का कहना है कि माल में पूर्व में भी इस प्रकार की घटना प्रकाश में आ चुकी है। इंटरनेट मीड़िया पर विरोध लगातार मुखर हो रहा है। दंपति के द्वारा दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के पास लगे सीसीटीवी पफुटेज के आधार पर पुलिस आगे की जांच करेगी। पुलिस का कहना है आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पूर्व में भी हो चुकी है घटना
माल में कुछ माह पूर्व शटरिंग गिरने से दो लोगों की भी मौत हो गई थी। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने माल के बाहर प्रदर्शन किया था। सोसायटी निवासी एसपी यादव, गौरव व अन्य का कहना है कि माल में इस प्रकार की घटनाएं लगातार प्रकाश में आ रही हैं। माल में लोग यह सोचकर आते हैं कि वहां पर सुरक्षा के इंतजाम होंगे, लेकिन यहां पर कर्मचारी ही गुंडे बन गए हैं। उनका कहना है कि माल प्रबंधन के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। लोगों से अपील की जाएगी कि माल में जाने का बहिष्कार करें।
यह हुई थी घटना
राधा रानी स्काई गार्डन सोसायटी में रहने वाले शुभम यादव अपनी पत्नी के साथ शनिवार को माल गए थे। वह दोनों सीढ़ियों से उतर रहे थे तो माल में काम करने वाले दो कर्मचारियों ने उनकी पत्नी पर कुछ टिप्पणी की। विरोध करने पर दोनों आरोपितों ने मौके पर अपने कुछ अन्य साथियों को बुला लिया। सबने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। आरोपितों ने धमकी दी कि माल के बाहर निकलने पर दोबारा पिटाई करेंगे।