– मेट्रो स्टेशन, मॉल्स के साथ ही जिले में बॉर्डर चेकिंग की जा रही है और इंटेलिजेंस भी बढ़ा दी गई है

– आम आदमियों से भी बातचीत कर उन्हें जागरूक किया गया है

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट अलर्ट हो गई है। उसी क्रम में पुलिस द्वारा तीनो ज़ोन में मॉक ड्रिल की गयी और मेट्रो स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया। नोएडा में एडीसीपी ने डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड और अन्य एजेंसी के साथ मिलकर मॉल्स, मेट्रो स्टेशन और मार्केटिंग एरिया पर सघन अभियान चलाया।

अभियान 15 अगस्त तक लगातार चलाया जाएगा

अधिकारियों का कहना हैं कि यह अभियान 15 अगस्त तक लगातार चलाया जाएगा। तीनो ज़ोन के एडीसीपी ने डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर और भारी पुलिस बल के साथ सभी पब्लिक प्लेस पर चैकिंग में जुटे है। मेट्रो स्टेशन, मॉल्स के साथ ही जिले के बॉर्डर चेकिंग की जा रही है और इंटेलिजेंस भी बढ़ा दी गई है। संदिग्ध नजर आने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि आगामी 15 अगस्त मद्देनजर सुरक्षा की तैयारी हमारी चल रही है।

पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है

पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। सभी मॉल मेट्रो स्टेशन और मार्केटिंग एरिया जैसे पब्लिक प्लेस पर पुलिस ने सिक्योरिटी एजेंसी के साथ मिलकर सघन चेकिंग अभियान चलाया है। इसके साथ ही आम आदमियों से भी बातचीत कर उन्हें जागरूक किया गया है। इससे की कोई भी संदिग्ध मिलने पर फौरन सूचना दे। यह सुरक्षा व्यवस्था 15 अगस्त तक लगातार जारी रहेगी।

 

Tags : #NoidaPolice #IndependenceDay