द न्यूज़ गली, हापुड़ : नगर कोतवाली क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गढ़ की ओर से आ रही एक बस ने आगे चल रहे कार, ऑटो और ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी, हालांकि इस दौरान यातायात प्रभावित हो गया। इसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और कार, ऑटो और ई-रिक्शा में सवार लोगों का हाल जाना। साथ ही बस को भी कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए जिसके कारण यह हादसा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार का है। गढ़ की ओर से एक प्राइवेट बस आ रही थी, बस जैसे ही तहसील चौपला के पास पहुंची तो अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए, इसके बाद बस ने जाम में आगे खड़ी कार,ऑटो और ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इस दौरान जाम में खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई, इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। शोर सुनकर आसपास खड़े पुलिसकर्मी घटनास्थल की ओर दौड़े और जांच शुरू की। मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि बस कौशाम्बी जा रही थी। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि बस के ब्रेक फैल होने के बाद कार, ऑटो और ई-रिक्शा में टक्कर मार दी थी। हादसे के दौरान किसी को चोट नहीं आई है। बस को कब्जे में ले लिया है और अभी मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Tags : #Hapur #ViralVideo #BreakFail