-गौतमबुद्ध नगर में समाजवादी पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का किया था काम

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गौतमबुद्ध नगर के वैदपुरा गांव निवासी युवा नेता हैप्पी पंडित को  प्रदेश सचिव नामित किया है।  हैप्पी पंडित लंबे समय से समाजवादी पार्टी में राजनीतिक कर रहे हैं।  उनकी गिनती जिले के मजबूत युवा नेताओं में होती है। पूर्व में वह समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष रह चुके है। वह समाजवादी पार्टी को छात्र और युवाओं  के बीच मजबूत करने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। उनकी कर्तव्य निष्ठा और लगन को देखते हुए मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।  समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की प्रदेश कार्यकारिणी में हैप्पी पंडित स्थान मिलने से जिले में पार्टी पार्टी युवाओं के बीच में मजबूत होगी।  वह पूरी ईमानदारी से अपने पद का निर्वाह करते हुए पार्टी से लोगों को जोड़ने का काम करेंगे। इस मौके पर हैप्पी पंडित ने पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की प्रदेश  कार्यकारिणी में स्थान देकर पार्टी हाइकमान ने जो  उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे । पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पार्टी से अधिक से अधिक संख्या मैं छात्रों नौजवान को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे।  इस मौके पर युवजन सभा के जिला अध्यक्ष दीपक नागर , यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष कुंवर नादिर शाह मौजूद रहे।

सपा को जमीनी स्तर पर हैप्पी पंडित ने दी है मजबूती

हैप्पी पंडित पिछले लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं।  उन्हें पूर्व में विभिन्न प्रकोष्ठ में जिम्मेदारी मिलती रही है। युवा वर्ग और छात्रों में उनकी पकड़ है । गांव-गांव में टीम का गठन कर उन्होंने समाजवादी पार्टी को मजबूती दी है । समाजवादी पार्टी द्वारा शुरू किए गए अभियान को वह गांव-गांव, गली गली तक पहुंचाने का काम करते हैं।  पार्टी के प्रति हैप्पी पंडित की निष्ठा व लगन को देखते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है।  पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्र के लोगों ने भी उन्हें बधाई दी।