द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: लंबे समय से दादरी नगर में बिजली समस्या को लेकर नगर वासी खासा परेशान हैबार बार लाइट का कट मारना बिजली के तार टूटना ट्रांसफर पर भारी लोड ये दादरी बिजलीघर की आम समस्या बन गई है। सैकड़ो शिकायत रोज होने के बावजूद भी इन पर कोई कार्यवाही नही हुई बिजली समस्या अभी जस के तस बनी हुई है। कई बार इसकी शिकायत लखनऊ तक भी की गई, लेकिन इस पर कोई भी अधिकारी अमल लाने के लिए तैयार नहीं हुआ, वही दादरी नगर के निवासी बिजली समस्या को लेकर दादरी विधायक तेजपाल नगर से मिले। इसके बाद विधायक तेजपाल नगर में सभासदों के साथ मिलकर दादरी धूम स्थित बिजली घर का निरीक्षण किया वहां पर लगे पैनल बॉक्स और 5MVA ट्रांसफार्मर का निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारी को भी दिशा निर्देश दिए।

 

10 सालो में चरमरा गई दादरी नगर में बिजली की व्यवस्था

दादरी नगर बड़ी आबादी होने के चलते यहां पर बिजली व्यवस्था को ठीक करने के लिए 10 साल में भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। गर्मी शुरू होते ही लाइट का बार-बार कट मारना यह आम बात हो गई। हर बार बिजली विभाग के द्वारा लोड अधिक होने की बात कहकर लोगों को टाल दिया जाता था लेकिन 10 सालों में अभी तक दादरी नगर की बिजली व्यवस्था सुधर नहीं पाई।

 

कई बार सड़को पर भी उतरे लोग

खराब बिजली व्यवस्था को लेकर कई बार दादरी नगर के निवासी सड़कों पर उतरे उन्होंने बिजली घर का भी कई बार घेराव किया और कई बार सड़के भी जाम की लेकिन बिजली व्यवस्था ठीक नही हो पाई।

 

विधायक ने कहा जल्द दूर होगी दादरी नगर में बिजली की समस्या

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने बताया कि काफी समय से दादरी नगर मैं बिजली की व्यवस्था चरमराई हुई है इस बार हमने अधिकारियों से वार्ता कर पुरे नगर  में पुराने जर्जर हुए तारों को बदलवाया साथ ही एक नया ट्रांसफार्मर इस बार बिजली विभाग को मिला है जिसमें लोड लेने की क्षमता ज्यादा है उम्मीद है कि इस बार लाइट लोगों को दादरी नगर में बेहतर मिलेगी।

 

Tags #GreaterNoida #MIA