– नोएडा की सेक्टर 63 कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई  

– पकड़े गए आरोपितों में 5 युवती भी शामिल, 12 लैपटाप बरामद 

 

द न्यूज गली, नोएडा: सेक्टर 63 कोतवाली पुलिस ने ठगी का काॅल सेंटर चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मौके से 21 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 5 युवती भी शामिल है। आरोपित ई काॅमस की नामी कंपनियों के नाम से फर्जी सर्टिफिकेट तैयार कर उनके प्लेटफार्म पर अपना सामान बेच देते थे। विक्रताओं को झांसा देकर उनके मोटी रकम ठग लेते थे। 

 

यह हुआ बरामद 

12 डैस्कटाप कम्प्यूटर, 12 लैपटाप, 12 की बोर्ड, 12 माउस, 4 सीपीयू, 2 टैब, 28 मोबाइल

 

इनकी हुई गिरफ्तारी

जोगेंद्र कुमार, आकाश शर्मा, हिमांशु शर्मा, गोपाल सक्सेना, रेयांश शर्मा, अखिल गर्ग, निशांत, रवि कुमार, सरस भारद्वाज, अनिल कुमार, कार्तिक मिश्राा, आकाश यादव, पंकज उपाध्याय, लोकेश चैधरी, प्रदीप कुमार, मुकुल त्यागी, गुंजन कात्याल, स्वीटी, मोनिका वर्मा, गुंजन चैहान, पूर्ति। सभी गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली के रहने वाले है। 

 

ऐसे करते थे अपराध

आरोपित नामी ई कामर्स कंपनियो के नाम से फर्जी सर्टिफिकेट तैयार करते थे तथा उन्हे उन विक्रेताओं को भेजते थे, जो अपना कोई सामान इन ई-कॉमर्स कम्पनियों के प्लेटफार्म पर बेचना चाहते थे तथा उन्हे इसके माध्यम से यकीन दिलाया जाता था कि यह लोग उपरोक्त कम्पनियो के द्वारा इस प्रकार का कार्य करने के लिए अधिकृत किए गये है। आरोपितों द्वारा विक्रेताओं को बताया जाता था कि यदि आपको उपरोक्त ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर अपना सामान बेचना है तो आपको हमे फीस के रुप मे पैसे अदा करने हांेगे, जिसके बाद हम आपका सामान ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ब्रिकी हेतु प्रासारित करा देंगे। विक्रेता इन लोगांे  पर विश्वास कर लेते थे तथा यह लोग उनके विश्वास का फायदा उठाकर प्रलोभन देकर ई-कॉमर्स में सामान प्रसारित करने के एवज में उनसे पैसे ठगते थे। जब विक्रेता इन लोगांे के झांसे मे आकर पैसे इनके खाते मंे भेज देते थे तो ये लोग ना तो उनका सामान ई-कॉमर्स पर प्रसारित करते थे और ना ही उनके पैसे वापस करते थे और रकम को हड़प लेते थे। 

 

Tags : #CallCentre #Fraud