– एमएसपी एवं स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू की मांग
द न्यूज़ गली , ग्रेटर नोएडा : किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर एमएसपी एवं स्वामीनाथन रिपोर्ट सहित गौतमबुद्ध नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर तिरंगा तिरंगा यात्रा निकाली। ग्रेटर नोएडा के जतन भाटी गोल चक्कर से पी थ्री गोल चक्कर तक ट्रैक्टर मार्च निकाला। यात्रा में बड़ी संख्या में विभिन्न गांव के किसान शामिल हुए । किसानों ने मांग का ज्ञापन एडीसीपी अशोक कुमार को दिया।
किसानों ने कहा गुमराह कर रही है सरकार
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक नागर और महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आव्हान पर स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर पिछले आंदोलनों में शहीद हुए किसानों के परिवार को मुआवज़ा एवं किसानों पर दर्ज मुक़दमे वापसी, स्वामीनाथन आयोग का गठन, किसानों का संपूर्ण कर्ज़ा माफ़, एमएसपी पर क़ानून एवं जनपद गौतमबुद्ध नगर में तीनों प्राधिकरणों में 10 प्रतिशत भूखंड और अतिरिक्त मुआवज़ा आबादी नियमावली एवं क्षेत्रीय युवाओं को उद्योगों में रोज़गार की माँग को लेकर सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ हज़ारों किसानों ने पैदल मार्च किया। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजेश भाटी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को गुमराह कर रही है। हरियाणा सरकार ने किसानों का रास्ता रोक रखा है। 5 फ़रवरी से हरियाणा के बॉर्डर पर बैठे किसानों के साथ हरियाणा सरकार ग़लत व्यवहार कर रही है। इस मौक़े पर तेजवीर भगत, प्रताप नागर, विनय तालान, आलोक नागर, लोकेश भाटी, नासिर प्रधान, रवींद्र प्रधान, संजय कसाना, नरेंद्र भाटी, योगेन्द्र मावी, विनोद मलिक, ऋषि कसाना, हरेंद्र नागर, ज़ुबैर भाटी, सुभम चेची, मनीष नागर, संदीप चंदीला, कन्नू चौधरी, रफीक़ क़ुरैशी, अब्दुल नईम, गोलू तवर, प्रमोद भाटी, प्रदीप भाटी, अनिल कसाना, निक्की भाटी, भारत नागर, प्रवीण भाटी, विपिन नागर, गौरव चौधरी, गोलू, विपिन कसाना, आदेश गुर्जर, फिरे नागर, साजन शर्मा, उनमेश राणा, अरूण, पवन, संजीव, ललीत, अरुण पुरी, मोहित भाटी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
Tags : #farmers #Tiranga #GNIDA