– स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से बांधा समां
-भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारों की गूंज
-शहीदों के स्वजन को शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: राष्ट्रीय पर्व 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में विभिन्न स्थानों पर देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम पंचशील बालक इंटर कॉलेज सेक्टर 91 नोएडा में उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की उपस्थिति में हुआ। ध्वजारोहण करने के उपरांत तिरंगा रैली को रवाना किया। तिरंगा रैली के रवाना होने पर पंचशील बालक इंटर कॉलेज का परिसर देश भक्ति नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर योगेंद्र उपाध्याय ने पंचशील बालक इंटर कॉलेज के परिसर में पौधा लगाया।
शहीदों के स्वजन को किया गया सम्मानित
पंचशील बालक इंटर कॉलेज के ऑडीटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवित कर शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित शहीदों के परिजनों को शाल एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों का मन मोह लिया।
नहीं भूलना चाहिए शहीदों का बलिदान
योगेंद्र उपाध्याय ने उपस्थित सभी व्यक्तियों एवं स्कूली बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए सभी के परिवारों सहित उनके जीवन की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि आज हम देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। जो कि हमारे देश के अमर शहीदों के बलिदान के कारण संभव हुआ है। हम लोगों को अपने देश के अमर शहीदों के बलिदान को भूलना नहीं चाहिए और उनके दिखाए गए रास्तों पर चलकर देश को विकास पथ पर और अधिक तेज गति के साथ आगे बढ़ाना है। ताकि भारत के समस्त नागरिकों को राजनीतिक आर्थिक एवं न्यायिक आजादी प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, जनपद के जिला स्तरीय अधिकारीयों एवं स्कूल के शिक्षकों द्वारा देश की आजादी के संदर्भ में विभिन्न दृष्टांत पर विस्तार पूर्वक अपने उद्गार व्यक्त करते हुए देश के अमर शहीदों को याद किया गया। उनके सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्प लेकर अपने-अपने दायित्वों का निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का निर्णय लिया गया।
Tags : #DMNOIDA #INDEPENDENCEDAY