– दवाब देकर समझौता नामा पर हस्ताक्षर कराने का आरोप
– पीड़ित का कहना है कि वह शुक्रवार को मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करेगा
द न्यूज गली, दनकौर : दनकौर क्षेत्र के मुतेना गांव के रहने वाले एक व्यक्ति को पुलिस से शिकायत करना भारी पड़ गया। इससे आक्रोशित दूसरे पक्ष ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि आरोपितों और पुलिस ने दवाब बनाकर समझौता भी करा दिया। पीड़ित का कहना है कि वह शुक्रवार को मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करेगा।
पीड़ित रिंकू का कहना है कि वह किसान है । बृहस्पतिवार की सुबह जब वह अपने खेत पर जा रहा था इसी दौरान गांव के ही एक परिवार के चार लोगों ने रंजिशन उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में पीड़ित को काफी चोटें आईं। इसके बाद शिकायत करने दनकौर कोतवाली पहुंच गया। उसका कहना है कि शिकायत के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई। आरोप है कि शिकायत करने के बाद जब वह अपने घर वापिस आया तो उसके व परिवार के अन्य लोगों के साथ दोबारा मारपीट की गई। पीड़ित का कहना है कि आरोपित पक्ष के घर पुलिसकर्मियों के आना जाना है जिसके कारण उन पर कानूनी कार्रवाई नही की गई। पीड़ित रिंकू ने बताया कि वह शिकायत करने दोबारा कोतवाली जा रहा था लेकिन एक पुलिसकर्मी और कुछ ग्रामीणों ने बंबे पर उसे जबरन रोक लिया गया। आरोप है कि उसे जेल भेजने की धमकी देते हुए सम्झौतानामा पर जबरन हस्ताक्षर करा लिये गये। पीड़ित का कहना है कि आरोपितों के डर की वजह से उसका परिवार सहमा हुआ है। उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार को मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे।