– माॅल प्रबंधन से इस संबंध में मिला मेल, पुलिस ने संभाली कमान 

– कुछ समय के लिए माॅल को किया गया था बंद, दोबारा शुरू हुई एंट्री, जांच के बाद मिला रहा प्रवेश 

 

द न्यूज गली, नोएडा: स्वतंत्रता दिवस के 2 दिन बाद शनिवार को नोएडा व गुरूग्राम के दो माॅल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। नोएडा के डीएलएफ व गुरूग्राम के एंबियेंस माॅल प्रबंधन को यह ईमेल मिले है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने व्यवस्था संभाल ली है। कुछ समय के बाद माॅल को बंद किया गया। जांच पूरी होने के बाद दोपहर एक बजे माॅल को फिर से जनता के लिए खोल दिया गया है। हर एक व्यक्ति व वाहन की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। 

 

बम फटेगा कोई बचेगा नहीं

जो ईमेल माॅल प्रबंधन को मिला वह हेटर्स के नाम से बनाए गए ईमेल से मिला है, उसमें लिखा है कि माॅल की बिल्डिंग में बम फटेगा कोई बचेगा नहीं। पुलिस व साइबर सेल पता करने का प्रयास कर रही है कि यह ईमेल किस व्यक्ति ने कहा से किया है। जल्द ही उसकी पहचान कर पुलिस कार्रवाई करेगी।  

 

डाग स्क्वायड के साथ चलाया अभियान

ईमेल मिलने के बाद नोएडा व गुरूग्राम दोनों जगह की पुलिस ने डाग स्क्वायड के साथ माॅल में जांच अभियान चलाया। इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु माॅल के अंदर नहीं मिली है। आशंका है कि महज सनसनी फैलाने के लिए यह ईमेल माॅल प्रबंधन को भेजे गए है। 

 

Tags : #DLF #NOIDA