द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कोलकाता में एक मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना को लेकर देश भर में जगह जगह डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे है और इसका विरोध कर रहे है इसी को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अगुवाई में आज गौतम बुद्ध नगर में भी जगह-जगह डॉक्टर अपनी निजी ओपीडी सेवा बंद करके विरोध प्रदर्शन कर रहे है। आज शाम करीब 7 बजे के आसपास इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अगुवाई में एक कैंडल मार्च निकाला जायगा। जिसमे काफी संख्या में डॉक्टर एकजुट होंगे और अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसी क्रम में दादरी प्राइवेट मेडिकल एसोसिएशन के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर को न्याय व आरोपियों की गिरफ्तारी और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर डॉक्टर्स की टीम ने पैदल मार्च किया। इस दौरान सभी डॉक्टर्स ने अपनी निजी ओपीडी सेवाएं बन्द की।
पैदल मार्च के दौरान ओपीडी सेवा बंद रही
दादरी प्राइवेट मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष केके शर्मा ने बताया की कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हुई महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या निंदनीय है। सरकार को इस पर ध्यान देकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करके उन्हें कड़ी सजा दिलाए। वही एसोसिएशन की सेकेट्री डॉ प्रीति नागर ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए जहां एक तरफ डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है वही उनके साथ इस तरह की घटना होना शर्मनाक है सरकार को डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ के लिए सोचना चाहिए। इस दौरान दादरी प्राइवेट मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ केके शर्मा, सेकेट्री परवीन गोयल, डॉ प्रीति नागर, डॉ एसपी सिंह, डॉ विधुर आर्य, डॉ छाया आर्य, डॉ संजय नागर, डॉ राखी वर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags : #Kolkata #Doctors