– टेलीग्राम व वाट्सएप ग्रुप बनाकर ठगी का धंधा संचालित करते थे आरोपी
– पूरे देश से 46 शिकायतें आरोपियों के खिलाफ हुई थी दर्ज
द न्यूज गली, नोएडा: शेयर ट्रैडिंग में मुनाफे के नाम पर 95 लाख की ठगी करने वाले पांच आरोपितों को थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने धर दबोचा है। आरोपित लंबे समय से ठगी का धंधा संचालित कर रहे थे। इस संबंध में साइबर पुलिस को सूचना मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
ऐसे संचालित करते थे ठगी का धंधा
पकड़े गए युवकों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह लोग मिलकर वाट्सएप व टेलीग्राम ग्रुप पर लोग को एड करके तथा इन्वेस्टमेंट के प्रलोभन देकर उनको फसांते थे। अलग-अलग स्कीम बताकर उनसे विभिन्न बैंक खाते मे पैसे ट्रांसफर करा लेते है और बैंक खाते को कमिशन पर प्राप्त कर उनमें पैसा स्थान्तरित करके गुमराह करते हुए पैसे प्राप्त कर लेते थे। उक्त रकम को आपस में बांट लेते। सभी लोग फर्जी केवाईसी भी तैयार कर लेते हैं तथा चेक के माध्यम से भी रुपय का स्थान्तरण करते हैं। फर्जी केवाईसी तैयार करने के लिए फर्जी मुहर बनवाई थी तथा सिम कार्ड भी फर्जी आईडी पर प्राप्त कर इस काम को अंजाम देते है।
एनसीआरबी पोर्टल पर मिली 46 शिकायतें
एनसीआरबी पोर्टल पर आरोपियों से बरामद डिवाइस से प्राप्त एवं पूछताछ के दौरान कुल 46 शिकायतों की जानकारी हुई, जिसमें बिहार से 3, दिल्ली 2, गुजरात 2, कर्नाटक 8, मध्यप्रदेश 4, उड़ीसा 2, पंजाब 2, राजस्थान 3, तमिलनाडु 3, तेलंगाना 6, उत्तरप्रदेश 2, उत्तराखण्ड 2, पश्चिम बंगाल 1, महाराष्ट्र के लोगों को आरोपियों ने शिकार बनाया था।
इनकी हुई गिरफ्तारी
आयुष शुक्ला, रिहान अली, सूरज शर्मा, आदित्य दास व सुशील बापूराव। सभी वर्तमान में नोएडा व ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे।
यह हुआ बरामद
कार, 6 स्मार्ट फोन, एक एटीएम कार्ड, 4 चेक बुक, 20 चेक, स्टैंप, पैन कार्ड पांच, जीएसटी सर्टिफिकेट, वोटर आइडी कार्ड व बैंक खातों में मिले 29 लाख
Tags : #FRAUD #CYBER #NOIDA