– तीनों तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

– मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम का एक्शन 

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण कराने के उद्देश्य से जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तीनों तहसीलों में कुल 189 शिकायतें दर्ज हुई, 9 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। एक मामले में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को निलंबित कर दिया। 

 

डीएम ने दादरी में सुनी शिकायत

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने तहसील दादरी में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को सुना।  दादरी तहसील में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 138 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई। विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 7 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। डीएम ने कहा कि जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। 

 

लेखपाल ने तथ्य छुपा कर प्रस्तुत की थी रिपोर्ट

डीएम ने दादरी में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम छायसा में पूर्व में तैनात रहे लेखपाल सुरजीत कुमार को तथ्य छिपाकर गलत रिपोर्ट प्रेषित करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। संबंधित लेखपाल के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए। उन्होंने इस दौरान राजस्व विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों एवं लेखपालों से कहा कि किसी की भी संलिप्तता भूमाफियाओं या अन्य गलत काम करने वाले किसी भी व्यक्ति से नहीं होनी चाहिए। अन्यथा संबंधित के विरुद्ध भी इसी प्रकार से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Tags : #DMNOIDA #SUSPEND #DADRI