– हल्दौनी मोड़ के लोगों ने अनोखे अंदाज में जताया विरोध
– बारिश के समय हो जाता है जलभराव, जगह-जगह लग जाता है जाम
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यूपी के सबसे हाइटेक शहर कहे जाने वाला ग्रेटर नोएडा शहर यू तो अपने एक अलग नाम से जाना जाता है जहां आसमान छूती इमारते, चैड़ी चैड़ी सड़के है, लेकिन दूर से दिखने वाले इस शहर में कई ऐसी सड़के भी है जो कि बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण खराब हो गई है। इसका जीता जागता उदाहरण हल्दौनी मोड़ की सड़क है। जो कि ग्रेटर नोएडा को नोएडा से जोड़़ती है और हजारों लोगों का यहां रोज आवागमन रहता है। प्राधिकरण की लापरवाही के चलते यहां हालात बद से बदतर हो गए है। सड़के जलभराव से लबालब भरी हुई है हर रोज यहां जाम लगा रहता है और सबसे बड़ी बात की पानी निकासी ना होने की वजह से रोड किनारे जितनी भी दुकाने है उनमें ये बारिश का पानी जलभराव के बाद दुकानों में घुस जाता है।
व्यापार हो रहा खराब
बारिश के दौरान दुकानों में पानी भरने से दुकानदारों का काम भी खराब हो गया है, वही कई बार इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हुए है। अधिकारियों से यहां के स्थानीय लोग अपने अलग अंदाज में ये पूंछ रहे है कि ये सड़के कब ठीक होंगी।
लंबे समय से है यह समस्या
ग्रेटर नोएडा के हल्दौनी में यह समस्या पिछले लंबे समय से बनी हुई है। हर कोई इस समस्या से समाधान चाहता है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
Tags : #GNIDA #RAIN #JAAM