– बच्चों का दाखिला न होेने पर नाराज हुए डीएम

– बच्चों का प्रवेश न होने से नाराज लोग मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कर चुके हैं शिकायत

– द पफाच्यून वल्र्ड, द मिलेनियम व रामाज्ञा स्कूल की मान्यता समाप्त करने की तैयारी

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः जहां एक तरफ प्रदेश सरकार योजना के तहत निजी स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चों का दाखिला कराने के लिए क्रतसंकल्प है। वहीं दूसरी तरपफ गौतमबुद्धनगर का बेसिक शिक्षा विभाग लापरवाह बना हुआ है। बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे हैं जिन्हें स्कूलों ने मनमर्जी दिखाते हुए दाखिला देने से मना कर दिया। स्कूलों पर कार्रवाई की बजाए विभाग सिर्फ नोटिस भेजने तक ही सीमित रहा। ऐसे छात्रों के सामने साल बर्बाद होने का संकट खड़ा हो गया है। प्रवेश न मिलने की लगातार आने वाली शिकायतों के बाद डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कड़ी नाराजगी जताई है। ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही बैठक में न आने वाले तीन स्कूलों की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।

 

डीएम ने बैठक में जानी स्थिति

आरटीई के तहत गरीब परिवार के बच्चों का प्रवेश निजी स्कूलों में कराने की प्रक्रिया लगभग चार माह से चल रही है। नाम चयनित होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा उनके अभिभावकों को स्कूलों में प्रवेश का आवंटन लेटर जारी कर दिया जाता है। स्कूल प्रबंधन अधिकारियों की एक नहीं सुनते हैं। आवंटन लेटर लेकर आने वाले अभिभावकों को स्कूल में गेट के अंदर तक नहीं प्रवेश करने दिया जाता है। बाद में अभिभावक बेसिक शिक्षा विभाग का चक्कर लगाने को विवश होते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार उन्हें सिर्फ आश्वासन देने तक ही सीमित रह गए। 

 

डीएम ने यह दिया आदेश

बैठक में राहुल पंवार ने घिसा पिटा सा जवाब दिया कि स्कूल प्रबंधन आदेशों को नहीं मान रहे हैं। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई। आदेश दिया कि जिन-जिन स्कूलों ने छात्रों को प्रवेश देने से मना किया है उनसे कारण पूछा जाए। ताकी ऐसे स्कूलों की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जा सके।

 

द फाच्यून वल्र्ड, द मिलेनियम व रामाज्ञा स्कूल की मान्यता समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू

निजी स्कूल प्रबंधन के द्वारा सरकारी आदेशों को दरकिनार कर अपनी मनमर्जी की जाती है। डीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए सभी स्कूलों के प्रबंधन को निर्देश दिया गया था। आदेश के बावजूद द फाच्यून वल्र्ड, द मिलेनियम व रामाज्ञा स्कूल की तरपफ से कोई भी शामिल नहीं हुआ। डीएम ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। समिति को निर्देश दिया कि तीनों स्कूल की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई करें।

 

Tags : #DMGBNAGAR #RTE