– ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा सालों पूर्व गांव में दिया गया था पानी का कनेक्शन
– ग्रामीणों ने की शिकायत, जांच में सामने आई लापरवाही
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विभाग के कर्मचारियों ने सैनी व मिलक गांव में घर-घर पानी का कनेक्शन दे दिया, लेकिन पानी की सप्लाई शुरू नहीं की। ग्रामीणों के द्वारा की जाने वाली शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे कार्यालय में ही बैठे रहे। शिकायत के बाद एसीईओ प्रेरणा सिंह ने गांव पहुंचकर जांच की तो लापरवाही सामने आ गई। अधिकारी ने विभाग के अधिकारियों को कड़ी पफटकार लगाई। गांव में जलापूर्ति शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री की योजना में अधिकारियों ने दिखाई लापरवाही
हर घर जल योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख योजनाओं में से एक है। प्राधिकरण सूत्रों ने बताया कि प्राधिकरण अधिकारियों ने सरकार को झूठी रिपोर्ट भेजी थी। अधिकारियों ने गांव में घर के बाहर तक पानी का कनेक्शन देकर छोड़ दिया। रिपोर्ट में बता दिया कि घरों में पानी की आपूर्ति शुरू करा दी गई है। ग्रामीण भी कापफी दिनों तक पानी की आपूर्ति शुरू होने का इंतजार करते रहे। थक कर उन्होंने मामले की शिकायत प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों से की थी।
बगले झांकते रहे जल विभाग के अधिकारी
गांव में एसीईओ के दौरे की जानकारी मिलने के बाद से ही जल विभाग के अधिकारियों के होश उड़े हुए थे। मौके पर सच्चाई सामने आने के बाद विभाग के अधिकारी बगले झांकते नजर आए। गड़बड़ी मिलने पर एसीईओ ने पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है। जलापूर्ति से जुड़े बिलों के भुगतान की पत्रावली के साथ ही जियोटैग फोटो लगाने का भी निर्देश दिया है। संभावना जताई जा रही है कि मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई भी हो सकती है।
Tags : #GNIDA #Electricity