– परीक्षा 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को 5 दिनों तक आयोजित की जाएगी 

– हर पाली में 7400 परीक्षार्थी भाग लेंगे, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही परीक्षा

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा 2023 आयोजित की जा रही है।  इसके लिए नोएडा,  ग्रेटर नोएडा में 18 केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को 5 दिनों तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने व्यापक तैयारी की है। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। हर पाली में 7400 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा का नोडल अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार को बनाया गया है। 

 

डीएम ने मानीटरिंग सेल पहुंचकर केंद्रों का जायजा लिया

पुलिस आरक्षी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मुश्तैद हैं। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए कलक्ट्रेट में लाइव मानीटरिंग सेल बनाया गया है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मानीटरिंग सेल पहुंचकर केंद्रों का जायजा लिया।

 

दो पाली में परीक्षा

नोएडा के सेंटर पर पुलिस भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थी इकट्ठा हुए। यह परीक्षा दो पाली में 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 तक कराई जाएगी इसके लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा, जहां सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक मशीन से जांच होगी। परीक्षार्थियों को बताया जा चुका है कि वे क्या-क्या सामान सेंटर में नहीं लेकर आ सकेंगे।

 

सरकारी स्कूल व काॅलेजों में बने केंद्र 

इन परीक्षाओं के सभी केंद्र सरकारी स्कूलों में बनाए गए हैं और इन स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है।  इसके साथ ही सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी सेंटर पर 18 सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ 9 फ्लाइंग स्क्वाड निरंतर जांच करते रहेंगे। परीक्षा के दौरान यातायात को स्मूथ रखा जाएगा और सेंटरों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड और परीक्षा केंद्रों के आसपास यातायात कर्मियों को तैनात किया जा चुका है। परीक्षा के 200 मीटर दूरी तक लोगों को भीड़ इकट्ठा करने की इजाजत नहीं होगी।

 

Tags : #UPP #GBN #PAPER