– गली-गली में घरों के आगे फैल रहा सीवर का पानी
– गंदगी से जाने व बदबू के बीच जीने को विवश हुए सेक्टर के लोग
– समस्या हल कराने की बजाए कार्यालयों में बैठे हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः शहर को विदेश की तर्ज पर चमकाने का दंभ भरने वाले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी हर सेक्टर में ओवरफ्लो हो रहे सीवर की समस्या को हल नहीं करा पा रहे हैं। अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, स्वर्ण नगर सहित अन्य सेक्टर के लोग आए दिन सीवर ओवरफ्लो समस्या की शिकायत कर रहें हैं, विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि उनके द्वारा लोगों की शिकायतों पर ध्या नही नहीं दिया जा रहा है। एक-दो स्थानों पर काम कराने के बाद अधिकारी शांत बैठ जाते हैं। परेशानी लोगों ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ ही प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों से भी की है।
घरों के सामने बहता है गंदा पानी
लगभग ऐसा कोई भी सेक्टर नहीं है जहां पर सीवर ओवरफ्लो की समस्या न हो। आलम यह है कि गंदा पानी लोगों के घरों के सामने जमा हो गया है। गंदे पानी के बीच से ही लोग जाने को विवश हैं। सेक्टर के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों व अन्य लोगों के द्वारा मामले को प्राधिकरण अधिकारियों के सामने रखा जाता है। कुछ समस्या का ही समाधान हो पाता है। सेक्टर डेल्टा एक निवासी रिशिपाल, अल्फा वन निवासी शेर सिंह, बीटा निवासी विनोद कसाना व अन्य का कहना है कि पिछले लंबे समय से सेक्टरों में सबसे अधिक समस्या सीवर ओवरफ्लो की आ रही है। बदबू के कारण लोग परेशान हैं। अधिकारियों को चाहिए कि समस्या का स्थाई समाधान कराएं।
कई जगह ठप हो गई है सीवर लाइन
लोगों के द्वारा की जाने वाली शिकायत के बाद जांच में सामने आया है कि सेक्टरों में विभिन्न स्थानों पर सीवर की लाइन बैठ गई है। सफाई के बाद एक-दो दिन स्थिति ठीक रहती है, बाद में दोबारा से वही हाल हो जाता है। लोगों ने सीवर लाइन को सही कराने की मांग की है।
Tags : #GNIDA #CEO