द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-2 स्थित इरोस सम्पूर्णम सोसाइटी में फेज-3 का निर्माण कार्य चल रहा है। मार्केटिंग ऑफिस और निर्माण कार्य के लिए वाहनों के आवाजाही के लिए बिल्डर ने प्राधिकरण द्वारा विकसित ग्रीन बेल्ट में कई जगह से अनाधिकृत रास्ते खोल लिए हैं। बिल्डर द्वारा रास्ता खोले जाने से ग्रीन बेल्ट बर्बाद हो गया है। साथ ही भारी भरकम वाहनों के आवाजाही से सर्विस रोड भी बर्बाद हो रहा है। बिल्डर की मनमानी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने पूरी तरीके से आंख बंद कर ली है। लोगों ने विरोध दर्ज कार प्राधिकरण में शिकायत की है। बिल्डर के खिलाफ प्राधिकरण जल्द कार्रवाई कर सकता है।
*ग्रीन बेल्ट में खोल दिया अवैध रास्ता*
बिल्डर को प्राधिकरण के द्वारा जमीन का आवंटन किया जाता है। प्लाट में जाने के लिए रास्ता भी प्राधिकरण के द्वारा ही दिया जाता है। नियम के तहत बिल्डर अपनी मनमर्जी से कहीं से भी रास्ता नहीं बन सकता। नियम के विरुद्ध बिल्डर ने ग्रीन बेल्ट में अवैध रास्ता खोल दिया है। मामले की शिकायत सेक्टर-2 आरडब्लूए ने प्राधिकरण से की है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। सेक्टर-2 आरडब्लूए अध्यक्ष गजराज सिंह ने बताया कि सोसाइटी के बॉउंड्री के साथ ही सेक्टर-2 के सी-ब्लॉक का गेट है। जिससे सोसाइटी निवासियों का आना जाना होता है। काफी प्रयासों के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रीन बेल्ट का विकास कार्य कराया था। बिल्डर ने एक झटके में ग्रीन बेल्ट को बर्बाद कर दिया। बिल्डर ने ग्रीन बेल्ट में तीन-चार अनाधिकृत गेट खोल दिए हैं। जिससे लगातार भारी भरकम वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। वाहनों से आवाजाही से हमेशा धूल मिट्टी उड़ती रहती है।
लोगों ने दी धरने की चेतावनी
आसपास रहने वाले लोगों ने रास्ता बनवाने के लिए काफी प्रयास किया था। प्राधिकरण ने लाखों रुपए खर्च कर रास्ते का निर्माण कराया था। जिसे बिल्डर ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। लोगों ने बताया कि प्राधिकरण अधिकारियों ने मामले में बिल्डर प्रबंधन को नोटिस दिया है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ग्रीन बेल्ट में खोले गए अवैध गेट बंद नहीं हुआ और ग्रीन बेल्ट का पूर्व की भांति विकास नहीं हुआ तो सेक्टरवासियों के पास प्राधिकरण कार्यालय पर धरना देने के अलावा कोई उपाय नहीं बचेगा।