द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सड़क पर ओवरलोड वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। नियम के विरुद्ध वाहन चालकों के द्वारा ओवरलोड वाहन चलाए जा रहे थे। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मामले का संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई का निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिया था।अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर 11 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। वाहन जप्त करने के साथ ही उन पर 11 लख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। वाहन चलने वाले चालकों का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

हरियाणा से ओवरलोड माल लेकर आने वाले वाहनों पर हुई कार्रवाई

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व प्रभारी खनन गौतमबुद्ध नगर अतुल कुमार ने बताया कि राजस्व, परिवहन और खनन विभाग की जिला स्तरीय कार्यबल द्वारा ओवरलोड व अवैध परिवहन के विरुद्ध संयुक्त रूप से प्रवर्तन कार्यवाही की गई। अभियान में राजस्थान एवं हरियाणा से रोडी, गिट्टी, रेता लादकर गौतमबुद्धनगर आने वाले 11 ओवर लोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। कार्यवाही सुबह चार बजे से 12 बजे तक इको टेक्-1 डीएनडी, कालिंदी कुंज, चारमूर्ति बिसरख मार्ग पर की गई। ओवरलोड वाहनों को थाना इकोटेक-एक मे 01 वाहन, सेक्टर-126 कालिंदी कुंज में 06 वाहनों और बिसरख में 4 वाहनों को पर हुई। कार्यवाही में वाहनों में ओवर लोड माल परिवहन के अतिरिक्त कई वाहनों में पंजीयन चिन्ह अस्पष्ट होने और निर्माण सामाग्री त्रिपाल से ढका न होने, रिफ्लेक्टर न लगा होने एवं फिटनेस,परमिट प्रमाणपत्र न होने व कर न जमा होने के कारण प्रवर्तन की कार्यवाही की गई।

चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू

खनन विभाग द्वारा बिना परमिट व ओवरलोड वाहनों पर लगभग 03 लाख 08 हजार रुपए और परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए 08 लाख 39 हजार रुपए कुल लगभग 11 लाख 47 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। सभी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन और परमिट निलंबन की संस्तुति की गई। कार्यवाही में नायब तहसीलदार दादरी प्रज्ञा सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन डाक्टर उदित नारायण, जिला खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी, यात्री कर अधिकारी राजेश मोहन सहित पुलिस और प्रवर्तन विभाग के कर्मचारी शामिल थे।