– रोड बंद होने से रांग साइड जाने को विवश होते थे लोग

-आरडब्ल्यूए की वर्षों की मेहनत लाई रंग

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नियोजित प्रकार से शहर को बसाया था। हर सेक्टर के चारों तरफ सर्विस रोड़ बनाई गई थी। अल्फा एक सेक्टर में सेंट जोसफ स्कूल के पास सर्विस रोड़ शहर की स्थापना से ही बंद पड़ी थी। इस कारण आने जाने में लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रास्ता खोेलने की मांग आरडब्ल्यूए के द्वारा कई वर्ष से की जा रही थी। वर्षों की लड़ाई के बाद जीत मिली है। रोड़ खोल दी गई है, लोगों ने प्राधिकरण अधिकारियों का आभार जताया है। कुछ अन्य सेक्टरों की सर्विस रोड़ भी शहर की स्थापना के समय से बंद पड़ी है। देखना है इन सेक्टरों की रोड़ कब खुलती है।

 

सर्विस रोड़ पर एनपीसीएल ने कर रखा था कब्जा

सेंट जोसफ स्कूल के बगल में एनपीसीएल का कार्यालय है। सर्विस रोड़ पर भी एनपीसीएल ने कब्जा कर रखा था। सर्विस रोड़ बंद होने से लोग रांग साइड जाने को विवश होते थे। इस कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होती थी। पूर्व में कई बार की गई मांग के बाद भी प्राधिकरण के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे थे। अल्फा एक सेक्टर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष शेर सिंह भाटी ने बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए पिछले एक वर्ष से लगातार अधिकारियों से मुलाकात कर रोड़ खुलवाने की मांग की जा रही थी। जिसके बाद प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेकर रोड़ को खोल दिया है। 

 

इन सेक्टरों में भी बंद है सर्विस रोड़ 

प्राधिकरण ने मुख्य सड़क के साथ ही हर सेक्टर के चारों तरफ रोड़ बनाई है। इससे जहां एक तरफ जाम नहीं लगता वहीं दूसरी तरफ लोगों को सहूलियत भी होती है। अल्फा एक सेक्टर के साथ ही सेक्टर गामा एक, गामा दो, डेल्टा एक, डेेल्टा दो, डेल्टा तीन सहित अन्य सेक्टरों की सर्विस रोड़ भी शहर की स्थापना के बाद से बंद पड़ी है। अल्फा एक सेक्टर आरडब्ल्यूए की भांति यदि इन सेक्टरों के आरडब्ल्यूए पदाधिकारी भी प्राधिकरण से मांग करें तो इन सेक्टरों की बंद सर्विस रोड़ भी खुल सकती है।

 

Tags : #GNIDA #SERVICEROAD