– सैन्यकर्मी का बेटा 16 साल पहले देहरादून से हो गया था गायब
– बेटे के मिलने की उम्मीद में भटक रहा था परिवार
– ग्रेटर नोएडा के सैथली गांव में रहता है परिवार
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : गुम हुआ बेटा यदि 16 साल बाद मिले को यह आश्चर्य से कम नहीं होगा। कुछ ऐसा आश्चर्य ग्रेटर नोएडा के सैथली गांव में रहने वाले सैन्यकर्मी के परिवार के साथ हुआ है। खोए बेटे को पाने की 16 साल से चल रही उम्मीद पूरी हो गई। बेटे के गले लगकर पिता व परिवार के अन्य सदस्य फूल नहीं समाए।
देहरादून में खोया था बेटा
जारचा क्षेत्र के सैथली गांव के रहने वाले अमरपाल सिंह सेना में नौकरी करते थे। 16 वर्ष पूर्व उनकी पोस्टिंग देहरादून में थी। अमरपाल के परिवार में दो बेटे गौरव, सौरव व अंजली थे। गौरव सबसे बड़ा था। इस दौरान आठ वर्ष की उम्र में गौरव गुम हो गया था। परिवार के लोगों ने विभिन्न स्थानों पर गौरव को तलाशा लेकिन सफल नहीं हुए। नौकरी से रिटायर होने के बाद बेटे को खोने का गम लिए वह परिवार के साथ वह सैंथली आकर रहने लगे। यहां आकर भी वह विभिन्न माध्यम से बेटे को तलाश रहे थे। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि बेटा एक दिन अवश्य मिलेगा।
दिल्ली में मिला बेटा
माता-पिता से बिछड़ने के बाद गौरव बस में बैठकर दिल्ली गा गया था। दिल्ली का एक परिवार गौरव को अपने साथ लेकर, उनके कोई बच्चा नहीं था। गौरव के बड़ा होने पर दिल्ली के परिवार ने उसके लिए परचून की दुकान खोल दी। गौरव अपने परिवार को नहीं भूला था। पिता का नाम डालकर इंटरनेट मीडिया पर तलाश करता रहता था। कुछ दिन पूर्व फेसबुक पर उसे पिता की फोटो दिखी। उसने दिल्ली के परिवार की मदद से जानकारी जुटा अमरपाल से संपर्क किया। अमरपाल दिल्ली पहुंचे तो बाप-बेटे ने एक-दूसरे को पहचान लिया। दोनों काफी देर तक एक दूसरे के गले लगे रहे। बेटे को लेकर अमरपाल गांव आ गए।
Tags : #Missing #Found #Real #Life